समृद्ध पंडरिया के अपने संकल्प को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। पंडरिया विधानसभा के सर्वांगीण विकास हेतु हमारा यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा।
समृद्धि और सबकी खुशहाली हमारी प्राथमिकता है और पंडरिया विधानसभा का चहुँमुखी विकास व जनहित के लिए मैं अपने दायित्वों और कर्तव्यों को हमेशा पूरी करती रहूंगी।
#जनसेवा_ही_भावना
