नामदेव भवन कवर्धा में 12 नवंबर मंगल को होगा अखंड रामायण पाठ..आप सादर आमंत्रित है

 नामदेव भवन कवर्धा में 12 नवंबर मंगल को होगा अखंड रामायण पाठ..आप सादर आमंत्रित है



छत्तीसगढ़ कबीरधाम 

अत्यंत हर्ष पूर्वक सूचित किया जाता है कि देवउठनी एकादशी के दिन ही संत श्री नामदेव महराज का अवतरण हुआ था इसी दिन सुबह 04 बजे से अखंड रामायण का पाठ होना है जो कि रात्रि 08 बजे उसी दिन समापन होना है।

जिसमे आप समस्त श्रद्धालु बंधु सादर आमंत्रित है ।आप सह परिवार आकर इस आयोजन का लाभ ले सकते है ।और चाहे तो रामायण पाठ में भी हिस्सा ले कर पुण्य के भागीदार जरूर बन सकते है। 

इसी कड़ी में रात्रि 08 बजे संत श्री नामदेव महराज का भव्य महाआरती और श्री प्रसाद का वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाना है।

कार्यक्रम स्थान भोजली तलाब के पास संत नामदेव भवन में होना है। दिनांक 12 नवंबर दिन मंगलवार अन्य किसी प्रकार की जानकारी हेतु दिए गए नम्बर पर संपर्क किया जा सकेगा

अखंड पाठ कवर्धा एकादशी एक आवर्त्य अखंड श्रीरामचरितमानस परिवार के सहयोग से होगा

+919329427648 श्री अशोक नामदेव  संरक्षक

+919301144433 सचिव श्री कैलाश नामदेव

+919981697781 श्री विजय नामदेव कोषाध्यक्ष

उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने