पीडीएस के चावल की अवैध खरीदी बिक्री पर 7 साल की सजा का प्रावधान शासन ने किया हुआ है इसके बावजूद हर गली मोहल्ले में व्यापारियों ने खुले आम काउंटर खोलकर खरीदी बिक्री कर रहे हैं जबकि शराब की बिक्री पर कम सजा है पर लोग चुपके से करते हैं पर इन अनाज व्यापारियों में कानून का कोई डर नही है|
संपादक - अमरजीत सिंह 9993332412
